Budaun News: बवाल के बाद दूसरे दिन धूमधाम से निकाली गई प्रभात फेरी, ब्यौर गांव में पुलिस फोर्स तैनात

बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद में शनिवार सुबह पुलिस फोर्स की मौजूदगी में धूमधाम से प्रभात फेरी निकाली गई। एसएसपी ने इसकी जिम्मेदारी पूर्व में थाना अध्यक्ष रह चुके हरेंद्र सिंह और ऋषिपाल सिंह को सौंपी है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बता दें कि शुक्रवार की सुबह सीओ बिल्सी संजीव कुमार व थानाध्यक्ष नरेश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ प्रभात फेरी को रोक दिया था। इसके बाद जमकर बवाल हुआ था। दोपहर करीब एक बजे बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन गांव पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसी के साथ थाने का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए। आरोप था कि पुलिस ने जानबूझकर रास्ते को विवादित बताकर लोगों पर लाठी बरसाई थीं। बाद में बैकफुट पर आए पुलिस प्रशासन ने प्रभात फेरी निकलवा कर लोगों को शांत किया। संबंधित खबर-बदायूं में बवाल:गैर समुदाय की शिकायत पर रोकी प्रभातफेरी, ग्रामीण अड़े तो पुलिस ने खदेड़ा, 10 लोग घायल शुक्रवार को हुई घटना के बाद एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने सिविल लाइन इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह व उघैती इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह को गांव में शांतिपूर्ण तरीके से प्रभात फेरी निकलवाने की जिम्मेदारी दी। शनिवार को धूमधाम से गांव में प्रभात फेरी निकाली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: बवाल के बाद दूसरे दिन धूमधाम से निकाली गई प्रभात फेरी, ब्यौर गांव में पुलिस फोर्स तैनात #CityStates #Budaun #UttarPradesh #Police #PrabhatPheri #Crime #BudaunPolice #SubahSamachar