Prayagraj: कब्रिस्तान में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
नैनी कोतवाली नैनी अंतर्गत अरैल स्थित करबला कब्रिस्तान में बुधवार भोर में एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर उसके परिजन वहां पहुंचे और गांव के ही एक दबंग परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पर पहुंची नैनी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। अरैल मुरादपुर निवासी मोहसिन खान 28 पुत्र निसार खान पूरा फ़तेह मोहम्मद चौराहे पर होटल चलता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को किसी बात को लेकर अरैल के ही एक दबंग परिवार से उसकी बातचीत हो गई थी। लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया था। मंगलवार शाम को वह किसी शादी आयोजन में खाना बनाने के लिए गया था। लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। सुबह सूचना मिली कि कब्रिस्तान में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो तो उसकी पहचान मोहसिन के रूप में हुई। जानकारी पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और दबंग परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। नैनी पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मृतक का गांव की ही एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 08:32 IST
Prayagraj: कब्रिस्तान में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका #CityStates #Prayagraj #PrayagrajCrime #SubahSamachar