Nainital: एक और दो नवंबर को होगा साहित्य सम्मेलन

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और उत्तराखंड पर्यटन के सहयोग से आयोजित हिमालयन इकोज साहित्य और कला महोत्सव का दसवां संस्करण इस वर्ष एक व दो नवंबर को होगा। सोमवार को मल्लीताल प्रसाद भवन आयोजित कार्यक्रम में आयोजक संस्था की संस्थापक जाह्नवी प्रसाद ने बताया हिमालयन ईकोज की यह पहल भारत, भूटान, नेपाल, तिब्बत के रचनाकारों को शामिल करते हुए की गई है। इसमें साहित्यकार मुजफ्फरअली, डॉ. अलका पांडे, सुनीत शाक्य, वंदना, पिंकी आनंदा, रुचिता देवेकर, राहुल भूषण, गार्गी रावत, उदय प्रताप आदि शामिल होंगे। हिमालयन ईकोज इस वर्ष नेचर प्राइज शुरू कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Nainital: एक और दो नवंबर को होगा साहित्य सम्मेलन #SubahSamachar