श्री सत्य साईं बाबा के दिव्य रथ का नैनीताल में हुआ स्वागत

श्री सत्य साईं बाबा का दिव्य रथ सोमवार को नैनीताल पहुंचा। तल्लीताल डांठ पहुंचने पर विधायक सरिता आर्या ने इसका स्वागत किया। सोमवार को शोभा यात्रा गांधी मूर्ति से शुरू हुई और मालरोड होते हुए गोवर्धन कीर्तन हाल पहुंची जहां सत्संग, भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री साई संगठन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा श्री सत्य साईं रथ यात्रा 30 सितंबर को रुड़की से शुरू हुई जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में 540 किलोमीटर की यात्रा कर मध्य प्रदेश पहुंचेगी। श्री सत्य साईं रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति का संदेश देना है। श्री सत्य साईं संगठन की टीम 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी करेगी। इस मौके पर चंदन सिंह अधिकारी, नितिन कार्की, कविता गंगोला आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


श्री सत्य साईं बाबा के दिव्य रथ का नैनीताल में हुआ स्वागत #SubahSamachar