Bareilly News: गर्भवती की मौत, सीएससी के नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप

फरीदपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। उन्होंने सीएचसी स्टाफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर वह आरोपों से मुकर गए। पोस्टमॉर्टम कराने से भी इन्कार कर दिया। सीएचसी अधीक्षक ने मामले में जांच कराने की बात कही है। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के जरौल गांव निवासी पंकज सिंह ने बताया कि पत्नी फूलन देवी (24) को शुक्रवार शाम प्रसव पीड़ा हुई। वह 108 एंबुलेंस से रात करीब 10 बजे पत्नी को फरीदपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने पत्नी की जांच की। इसके बाद बाहर के मेडिकल स्टोर से कुछ दवाइयां मंगाईं। इमरजेंसी में तैनात पुरुष डॉक्टर ने चेकअप कर दवाइयां दी और वह इमरजेंसी रूम में चले गए। उनकी पत्नी रात भर वार्ड में भर्ती रही। सुबह करीब चार बजे जब ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स से उन्होंने मरीज को देखने के लिए कहा तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए नींद खराब न करने के लिए कहा। स्टाफ रूम का गेट भी बंद कर लिया। सुबह मरीज की हालत गंभीर देखकर उन्होंने आनन-फानन में रेफर कर दिया। पंकज जब पत्नी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव लेकर वापस सीएचसी आए परिजनों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टाफ की लापरवाही के चलते रात में पत्नी की मौत हो चुकी थी। कहा कि अगर स्टाफ गंभीरता बरतता तो शायद पत्नी की जान बच सकती थी। हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि, बाद में परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इन्कार कर दिया। वर्जन : परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने मरीज का उपचार किया। हालत गंभीर होने पर रेफर भी किया। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। - डॉ. अनुराग गौतम, प्रभारी चिकित्साधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: गर्भवती की मौत, सीएससी के नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप #PregnantWomanDies #CSCNursingStaffAccusedOfNegligence #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar