सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में देने की तैयारी : आप
नई दिल्ली। आप ने रविवार को भाजपा सरकार को घेरा। प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता में कहा कि केजरीवाल सरकार के दौरान बनाए जा रहे 24 सरकारी अस्पतालों का काम रोककर भाजपा उन्हें निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। अगर सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में सौंपा गया तो गरीबों का मुफ्त इलाज कैसे होगा। मुख्यमंत्री को इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए। भारद्वाज ने कहा कि शालीमार बाग का 1470 बेड वाला विशाल अस्पताल लगभग तैयार हो चुका है लेकिन भाजपा सरकार ने संचालन शुरू नहीं किया है। भाजपा सरकार अब इन अस्पतालों को निजी संस्थाओं के हवाले करने की योजना बना रही है। जो अस्पताल जनता के टैक्स के पैसों से बने हैं, उन्हें निजी हाथों में देना जनता के साथ सीधा धोखा है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:59 IST
सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में देने की तैयारी : आप #PreparationsUnderwayToHandOverGovernmentHospitalsToPrivateHands:AAP #SubahSamachar
