Shimla News: जुखाला के राकेश ठाकुर की प्रस्तुति को मिला उत्कृष्ट पुरस्कार से किया सम्मानित
जुखाला(बिलासपुर)। मध्यप्रदेश में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में बिलासपुर के जुखाला निवासी राकेश ठाकुर की विज्ञान का समुदाय पर प्रभाव विषय पर प्रदर्शित की गई प्रस्तुति को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया है। हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में कार्यरत प्रवक्ता राकेश ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन 21 से 24 जनवरी तक भोपाल में आयोजित किया। कार्यक्रम में विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हुए नवाचारों को प्रदर्शित किया गया। देश के विकास के लिए आधारभूत ढांचे में किस तरह से परिवर्तन किया जाए, इस पर नवाचारी विचार प्रस्तुत किए गए। राष्ट्र की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण रहा। इस आयोजन में भारत के सभी राज्यों के चयनित प्रतिनिधियों सहित हिमाचल प्रदेश से धीरज रमोल, अनिता शर्मा, मीनाक्षी, प्रेमलता, सुनीता, योगेंद्र, जगत रमौल, नरेश, कपिल, सुशील, मंजेशवरी, वीरेंद्र, सुनीता, विभूति, पद्मिनी, कपिल, केएस नेगी, वीरेंद्र आदि ने भाग लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 18:08 IST
Shimla News: जुखाला के राकेश ठाकुर की प्रस्तुति को मिला उत्कृष्ट पुरस्कार से किया सम्मानित #PresentationOfRakeshThakurOfJukhalaWasHonoredWithExcellentAward #SubahSamachar