UP: वो रोज अपमानित करते हैं...प्राइवेट कंपनी के मैनेजर का दर्द, जो झेल रहा था; फिर चुपके से दे दी जान
मैनपुरी में कार्यस्थल पर प्रताड़ना का मामला सामने आया है। साथी कर्मियों से परेशान होकर हरिदर्शन नगर के रहने वाले प्राइवेट कंपनी के मैनेजर ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पत्नी और पुत्री ने छह साथी कर्मियों पर प्रताड़ित करने, मानसिक दवाब बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरिदर्शन नगर निवासी सूरज भान सिंह सोसाइटी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड पीएंड जी कंपनी किशनी रोड खरपरी में बतौर मैनेजर काम कर रहे थे। पत्नी मंजेश चौहान का आरोप है कि पति अक्सर बताया करते थे कि साथ काम करने वाला निशू भदौरिया आए दिन उन्हें अपमानित करता है। वह उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं। यह बताया कि ब्रांच में घोटाला चल रहा है, जिसमें कानपुर के अधिकारी भी निशू के साथ मिले हैं। वह सीनियर अधिकारी धीरज व अन्य को भड़का कर पति को मानसिक तनाव दे रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:07 IST
UP: वो रोज अपमानित करते हैं...प्राइवेट कंपनी के मैनेजर का दर्द, जो झेल रहा था; फिर चुपके से दे दी जान #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #PrivateCompanyManager #Suicide #WorkplaceHarassment #Colleagues #Scam #JobPressure #PoliceInvestigation #PrivateCompany #Manager #SubahSamachar