UP: स्कूल की ड्रेस और मुंह पर कपड़ा...होटल में आ रहे थे ऐसे कपल, पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंदी विहार स्थित एक होटल में बुधवार को छात्राओं के जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर स्थानीय लोगों ने होटल में अनैतिक गतिविधियां चलने के आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं होटल संचालक ने आरोप को निराधार बताया है। कालिंदी विहार निवासी रानू यादव और गंगा प्रसाद ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि उनके घर के पास एक होटल में बाहर से युवक छात्राओं के साथ आते हैं। उनको बिना पहचान के कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। आपत्ति जताने पर होटल संचालक व स्टाफ मारपीट करता है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। आरोप लगाया कि शिकायत करने पर उन्हें उल्टा एक घंटे तक थाने की पुलिस ने पकड़े रखा, हवालात में डाल दिया। इससे शिकायतकर्ता दहशत में हैं। मंगलवार को लिखित शिकायत करने पर थाने के दरोगा ने मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिए। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि होटल के सामने रहने वालों ने देह व्यापार का आरोप लगाया था। सीसीटीवी फुटेज दिए हैं। होटल में कैंटीन है। आरोप की जांच की जा रही है। अवैध हिरासत में रखने की भी अलग से जांच कराई जाएगी। होटल का रजिस्टर चेक किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:02 IST
UP: स्कूल की ड्रेस और मुंह पर कपड़ा...होटल में आ रहे थे ऐसे कपल, पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraHotelControversy #TransYamunaViralVideo #IllegalActivitiesAllegation #PoliceInvestigation #KalindiViharResidents #ट्रांसयमुनाहोटलविवाद #कालिंदीविहारवीडियोवायरल #अनैतिकगतिविधिआरोप #पुलिसजांच #स्थानीयविरोध #SubahSamachar
