Kangra News: बल्लाह हत्या के मामले में संदिग्धों के लाई डिटेक्शन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के भवारना थाना क्षेत्र के बल्लाह में हुए महिला हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने अब लाई डिटेक्शन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांगड़ा पुलिस को कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को शिमला स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में एक संदिग्ध व्यक्ति का लाई डिटेक्शन टेस्ट करवाया गया। पुलिस अब मृतका के परिवार के सदस्यों और अन्य संदिग्धों को भी इस जांच प्रक्रिया में शामिल करेगी। इससे पहले पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 100 से अधिक लोगों के डीएनए टेस्ट भी करवाए थे, लेकिन उनमें कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे। इसके बाद पुलिस ने लाई डिटेक्शन टेस्ट करवाने का निर्णय लिया और न्यायालय से इसकी अनुमति मांगी। अब मंजूरी मिलने के बाद यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 18 अप्रैल 2024 को रझूं पंचायत के नलोट गांव की कुसुम (50) का शव बल्लाह खतीन के जंगल में मिला था। हत्या गला रेतकर की गई थी, और शव को सड़क किनारे पुली के पास पत्तों और मुर्गियों के पंखों से ढका गया था। यह मामला सामने आते ही पुलिस ने व्यापक जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस अब उन लोगों का लाई डिटेक्शन टेस्ट करवाएगी, जिनकी मोबाइल लोकेशन घटना वाले दिन घटनास्थल के आसपास पाई गई थी। इसके अलावा कुछ अन्य संदिग्धों को भी चिह्निन किया गया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बल्लाह मर्डर केस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लाई डिटेक्शन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को शिमला में एक व्यक्ति का टेस्ट करवाया गया है। आने वाले दिनों में अन्य चिह्नित लोगों का भी टेस्ट करवाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 19:00 IST
Kangra News: बल्लाह हत्या के मामले में संदिग्धों के लाई डिटेक्शन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar