Mainpuri: दो शराब माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, अपराध से बनाई थी, गैंगस्टर की भी हो चुकी है कार्रवाई
मैनपुरी जिले में मंगलवार को दो शराब माफिया की संपत्ति कुर्क की गई। यह कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। दोनों की करीब 1.88 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम और सीओ के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मामला घिरोर थाना क्षेत्र के कोसमा मुसलमीन गांव का है। गांव निवासी अरमान खां के खिलाफ करीब 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह शराब माफिया है। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। मंगलवार को एसडीएम शिव नारायण शर्मा, सीओ कुरावली संजय वर्मा, तहसीलदार कमलकांत सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। यहां प्रशासनिक टीम ने उसकी संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई की। अरमान की 16.29 लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि कुर्क की गई। इसके अलावा सुशील कुमार निवासी मोहल्ला डालगंज पर करीब सात से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह भी एक शराब माफिया है। इसके खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। मंगलवार को सुशील का एक पक्का मकान जिसकी कीमत करीब 21.50 लाख रुपया, एक मैरिज होम कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपया को कुर्क किया गया। दोनों ही कार्रवाई में कुल करीब 1.88 करोड़ की संपत्ति को कुर्क की गई। कार्रवाई से पहले अधिकारियों ने क्षेत्र में मुनादी भी कराई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 22:42 IST
Mainpuri: दो शराब माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, अपराध से बनाई थी, गैंगस्टर की भी हो चुकी है कार्रवाई #CityStates #Mainpuri #MainpuriPolice #SubahSamachar