Lucknow News: पैगंबर सबके लिए... मुहिम का आगाज एक से
लखनऊ। पैगंबर मोहम्मद साहब की विलादत के 1500 वर्ष पूरे होने पर एसोसिऐशन फॉर मुस्लिम प्रोफेशनल्स और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया एक सितंबर से पैगंबर सबके लिए मुहिम का आगाज करेगा। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि एक सितंबर को जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाएगा। दो को लोगों से पौधा लगाने की अपील की जाएगी। तीन को सोशल मीडिया दिवस मनाया जाएगा। इसमें आपसी एकता, इंसाफ, अमन कायम करने के नबी सल्ल. के पैगाम से संबंधित वीडियो जारी करने पर जोर दिया जाएगा। चार को नबी सल्ल. की सीरत और उनके पैगाम को लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा। पांच को जुलूस निकाला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:44 IST
Lucknow News: पैगंबर सबके लिए... मुहिम का आगाज एक से #LucknowNews #SubahSamachar