Dehradun News: ग्रामीण क्षेत्रों में जन सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता

कालसी। ग्राम पंचायत लखवाड़ व धनपोऊ के मजरा छोई-छनास मोटर मार्ग का जिला पंचायत की प्रशासक मधु चौहान ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा है। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनमानस की समस्याओं का हर संभव समाधान कर रही है। मजरा छोई-छनास के लिए बनकर तैयार हुई सड़क के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ जिला पंचायत प्रशासक का स्वागत किया। जिला पंचायत की प्रशासक ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से ग्रामीणों को यह सुविधा मिल पाई है। उन्होंने बताया कि छनास में ग्रामीणों की सुविधा को आंगनबाड़ी केंद्र व भवन का निर्माण भी कराया गया है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत प्रशासक का आभार भी जताया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: ग्रामीण क्षेत्रों में जन सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता #ProvidingPublicFacilitiesInRuralAreasIsAPriority #SubahSamachar