Punjab: आज से दो दिन के जालंधर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान, प्रशासन अलर्ट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार और रविवार को दो दिन के दौरे पर जालंधर रहेंगे। उनके दौरे से पहले नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि छुट्टियों के बावजूद वे अपने कार्यस्थलों पर उपलब्ध रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। प्रशासन ने सीएम दौरे के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। अधिकारियों को जिला सीमा से बाहर न जाने और पूरे दौरे के दौरान अलर्ट रहने का आदेश भी जारी किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 07:56 IST
Punjab: आज से दो दिन के जालंधर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान, प्रशासन अलर्ट #CityStates #Jalandhar #PunjabCmBhagwantMann #CmJalandhar Visit #SubahSamachar
