Bareilly News: आयकर दफ्तर के सामने पर्स लूटा, बाइक से गिरी महिला

बरेली। शहर निवासी जरी ठेकेदार और उनके परिवार का शनिवार रात बाइक सवार लुटेरों ने जंक्शन से पीछा किया। पर्स लूट के दौरान पॉश इलाके में महिला बाइक से गिर पड़ीं। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां कॉलर बोन में फ्रेक्चर की बात बताई जा रही है। पर्स में नकदी और जेवर थे।शहर के रोहली टोला निवासी राशिद खान जरी जरदोजी का काम कराने वाले ठेकेदार हैं। वह अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ तीन दिन पहले रुड़की के पास कलियर शरीफ की जियारत करने गए थे। राशिद ने बताया कि वह लोग शनिवार रात तीन बजे ट्रेन से वापस बरेली जंक्शन पहुंचे। इससे पहले उन्होंने अपने भांजे को कॉल कर दी थी। वह उन्हें जंक्शन के बाहर मिल गए। परिवार के कुछ लोगों को उन्होंने भांजे की बाइक पर तो कुछ को ऑटो में बैठाकर रवाना कर दिया। रात करीब सवा तीन बजे राशिद ने जंक्शन के स्टैंड से अपनी बाइक उठाई। यहां से अपनी पत्नी फरीन खान व बेटी आलिमा को बाइक पर बैठाकर चल दिए। जब राशिद चौकी चौराहा को पारकर आयकर दफ्तर के सामने पहुंचे तो उनके पीछे से आई बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पत्नी के हाथ में मौजूद बैग झपट लिया। इनकी बाइक तेजी से गांधी उद्यान की ओर बढ़ गई। वह आरोपियों का पीछा करते, इससे पहले हड़बड़ाई फरीन बाइक से गिर गईं। राशिद करीब बीस फुट आगे निकल चुके थे, उन्होंने बाइक स्टैंड पर लगाकर पत्नी को संभाला। ब्यूरो----चीता बाइक के सिपाही पहुंचे- राशिद के मुताबिक जब उन लोगों के साथ घटना हुई तो वह काफी घबरा गए। तभी वहां पेट्रोलिंग कर रहे चीता बाइक के सिपाही आ गए। इन्हें घटना बताई तो इन्होंने उन लोगों को सहारा दिया। पहले वह महिला थाने पहुंचे। वहां से उन्हें कोतवाली जाने के लिए कहा गया। वह कोतवाली गए और तहरीर दी। उन्हें जिला अस्पताल जाने के लिए कहा गया, हालांकि उन्होंने पत्नी की हालत देखकर निजी इलाज कराना बेहतर समझा। रविवार सुबह पत्नी को निजी अस्पताल में कॉलर बोन फ्रेक्चर बताई गई। उनके पैर व शरीर में कई जगह गुम चोटें आई हैं। ---जंक्शन से पीछे लगे, मोबाइल झपटने की कोशिश- राशिद के मुताबिक शायद वह लोग जंक्शन से ही लुटेरों की नजर में आ गए थे। टेंपो में बैठकर जा रहे उनके रिश्तेदारों ने बताया कि जैसे ही उनका टेंपो जंक्शन से निकला, पीछे से आए बाइक सवार युवक बराबर में चलने लगे। बताया कि टेंपो में आगे बैठे युवक के हाथ में मोबाइल था। लुटेरे ने उसका मोबाइल झपटने की कोशिश की। हालांकि युवक ने हाथ पीछे कर लिया। राशिद के मुताबिक दोनों घटनाओं में पीछे बैठा युवक टोपी लगाए था। ----उतारकर पर्स में रख लिए थे जेवर- राशिद ने बताया कि जब वह लोग कलियर से चले तो रास्ते में पत्नी को नींद की झपकी आने लगी। तब पास में बैठी महिला ने कहा कि ट्रेन में भीड़ बहुत है, आप अपने जेवर उतारकर रख लो। एहतियात के तौर पर फरीन ने अपनी सोने की चेन, कुंडल उतारकर पर्स में रख लिए। आठ हजार रुपये व मोबाइल पहले से इसमें था। यह सब लुटेरे ले गए। ----बीस घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं- राशिद ने बताया कि तहरीर देते वक्त मुंशी ने उनसे कहा था कि आपके पास थाने से कार्रवाई को लेकर कॉल की जाएगी। इसके बाद वह अपनी पत्नी के इलाज में लग गए। घटना को लेकर कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय व सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने अनभिज्ञता जताई। कहा कि इस तरह की कोई तहरीर या शिकायत संज्ञान में नहीं है, जानकारी कराकर कार्रवाई की जाएगी। ---फैक्टरी के कर्मी का मोबाइल उड़ायासीबीगंज। परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो फर्म के एक फायरकर्मी से बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया। गाजीपुर जिले के हरहरी मरहट निवासी कृष्णा यादव ने बताया कि वह चार अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे अपनी ड्यूटी पूरी कर साइकिल से दूसरी यूनिट में बनी बैरक में जा रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो लुटेरे झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भाग गए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: आयकर दफ्तर के सामने पर्स लूटा, बाइक से गिरी महिला #PurseLootedInFrontOfIncomeTaxOffice #WomanFellFromBike #SubahSamachar