PUSU Election: पहली बार लड़की बनी पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष, ABVP की मैथिली इतने वोटों से जीतीं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मैथिली मृणालिनी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 107 साल के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। सेंट्रल पैनल के 5 में से 3 पदों पर महिला उम्मीदवार ने कब्जा किया है। पहले स्थान पर रही मैथिली को 3524 वोट प्राप्त हुए, दूसरे स्थान पर रहे एनएसयूआईउम्मीदवार मनोरंजन राजा को 2921 वोट मिले, जबकितीसरे स्थान पर छात्र राजद उम्मीदवार प्रियंका कुमारी को 1047 वोट मिले।मैथिली ने एनएसयूआईउम्मीदवार मनोरंजन राजा को 603 वोट से हराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 30, 2025, 07:49 IST
PUSU Election: पहली बार लड़की बनी पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष, ABVP की मैथिली इतने वोटों से जीतीं #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar