Una News: राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख और नए मुखिया पहुंचे गगरेट
अनुयायियों को एक साथ दिए दर्शन, खचाखच भर गया संत्सग घर संवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो और नए डेरा मुखी जगदीप सिंह गिल के पहली बार एक साथ गगरेट में कदम पड़ने पर उनकी एक झलक पाने के लिए डेरा ब्यास के अनुयायी उत्साहित नजर आए। राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो व नए मुखी जगदीप सिंह गिल के गगरेट आने की खबर मिलने पर मंगलवार सुबह गगरेट कस्बा गाड़ियों से पैक हो गया। राधा स्वामी सत्संग घर में जगह पाने के लिए डेरे के अनुयायी सुबह ही आकर डट गए और देरा प्रमुखों का एक साथ दीदार पाकर धन्य हो गए। डेरा प्रमुख व नए डेरा मुखी राधा स्वामी सत्संग घर में करीब पंद्रह मिनट तक रुके और अपने अनुयायियों को दर्शन देकर गंतव्य की ओर बढ़ गए। डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो व नए डेरा मुखी जगदीप सिंह गिल एक साथ डेरा ब्यास से चौपर के माध्यम से गगरेट पहुंचे। यहां उनका चौपर प्रबल टीएमटी सरिया उद्योग में लैंड हुआ। प्रबल टीएमटी सरिया उद्योग के मालिक भी डेरा ब्यास के अनुयायी हैं। यहां पहुंचने पर सादगी के साथ दोनों का स्वागत हुआ। उद्योग परिसर में करीब आधा घंटा तक दोनों प्रमुख विराजमान रहे और इस दौरान उनकी झलक पाने के लिए उद्योग प्रबंधन व वहां तैनात कर्मचारी भी आतुर नजर आए। जबकि उनके आने की खबर मिलते ही उनके कई अनुयायी भी उद्योग के आसपास एकत्रित हो गए। यहां से उद्योग के निदेशक कर्ण कंग की कार में डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो व नए डेरा मुखी जगदीप सिंह गिल सवार होकर राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट की ओर बढ़े। उनकी कार जिस रास्ते से गुजरी वहां उनके अनुयायी हाथ जोड़कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए खड़े रहे। अहम बात यह थी कि डेरा प्रमुख के आने की खबर से राधा स्वामी सत्संग घर संगत से खचाखच भरा था। पहला मौका था जब डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लो व नए डेरा मुखी जगदीप सिंह गिल एकसाथ गगरेट पहुंचे थे। संगत दोनों के एक साथ दर्शन कर निहाल हो गई। इसके बाद डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों व नए डेरा मुखी जगदीप सिंह गिल हवाई मार्ग से परौर के लिए रवाना हुए। वहां से उनका डलहौजी जाने का कार्यक्रम था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:01 IST
Una News: राधा स्वामी डेरा ब्यास के प्रमुख और नए मुखिया पहुंचे गगरेट #RadhaSoamiDeraBeasChiefAndNewHeadReachedGagret #SubahSamachar