कांग्रेस नेता के घर पड़ा छापा: खुद बिजली चोरी करने के साथ ही झोपड़पट्टी में भी करा रहा था चोरी

लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता के घर गत बृहस्पतिवार को पुलिस प्रवर्तन दल और लेसा की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। जांच में कांग्रेसी नेता को वैध कनेक्शन के सर्विस केबिल को मीटर से पहले काट कर खुद बिजली चोरी करने और झोपड़पट्टी को कराना पाया गया। कांग्रेसी नेता के खिलाफ बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। यानी चेकिंग टीम ने थाने में कांग्रेसी नेता के खिलाफ तहरीर दे दी है। ऊर्जा मंत्री से हुई थी शिकायत कांग्रेसी नेता के द्वारा बिजली चोरी करने की ऊर्जा मंत्री से शिकायत हुई थी। इस शिकायत पर रेजिडेंसी के अधिशासी अभियंता एसके वर्मा ने अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र पांडेय के निर्देश पर जांच कमेटी गठित करके बृहस्पतिवार दोपहर में कार्रवाई कराई गई। जांच के दौरान चोरी की बिजली से कांग्रेसी नेता के घर में टुल्लू पंप, वैक्यूम क्लीनर सहित बहुत से उपकरण चालू पाए गए थे। हफ्ता वसूली करने वालों ने सूचना कर दी लीक कांग्रेसी नेता के घर में बिजली चोरी को लेकर पड़ने वाले छापे की कई दिनों से रणनीति बन रही थी जिसकी भनक यूपीआईएल उपकेंद्र के उन कर्मियों को भी पहुंच गई जो कांग्रेसी नेता से बिजली चोरी कराने के एवज में हफ्ता वसूल रहे थे इसीलिए इलाके के जिम्मेदारों ने इस बिजली चोरी को पकड़ने के लिए सुबह छापा मारने के बजाय दोपहर में पहुंचे थे। कांग्रेसी नेता की शह पर झोपड़पट्टी में ई रिक्शा चार्जिंग का अड्डा भी चल रहा है जिसमें चोरी की बिजली से ई रिक्शा को चार्ज किया जाता है। खुद लड़ चुका पार्षद का चुनाव कांग्रेस नेता झोपड़पट्टी के मतदाताओं के सहारे खुद और उसकी बेटी पार्षद का चुनाव मोतीलाल नेहरू वार्ड से लड़ चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कांग्रेस नेता के घर पड़ा छापा: खुद बिजली चोरी करने के साथ ही झोपड़पट्टी में भी करा रहा था चोरी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #SubahSamachar