Ballia News: अवैध निर्माण पर गरजा रेलवे का बुलडोजर

बलिया। शहर से सटे काजीपुरा मोहल्ले में रेलवे की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाने का कार्य सीनियर सेक्शन इंजीनियर कमलेश कुमार और रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह के नेतृत्व में रेलवे पुलिस की ओर से शुक्रवार की दोपहर शुरू किया गया। इस दौरान, जेसीबी से आधा दर्जन पक्के मकान एवं चहारदीवारी को ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। लोग ठंड में अपने आशियाने को बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार करते रहे लेकिन अवैध निर्माण हटाने के बाद ही रेलवे का बुलडोजर रुका। बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन के पूरब स्थित काजीपुरा मोहल्ले में काफी दिनों से अतिक्रमणकारियों की ओर से झोपड़ी एवं पक्के निर्माण कर रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमणकारियों को 20 दिन पहले ही नोटिस जारी की गई थी। बावजूद अतिक्रमण करने वाले बहुत सारे लोगों ने रेलवे की जमीन को खाली नहीं किया था। मजबूरन रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर तथा रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान झुग्गी झोपड़ियों को तत्काल हटाने की कार्रवाई की गई। पक्के निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया। कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस भी साथ रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: अवैध निर्माण पर गरजा रेलवे का बुलडोजर #BalliaNews #SubahSamachar