संभल में मूसलाधार बारिश: खुले नाले में गिरने से सिपाही और मासूम की माैत, बमुश्किल दोनों शवों को निकाला बाहर
संभल जिले में लगातार हो रही तेज बारिश में दो लोगों की जान चली गई। खुले नालों में गिरने से सिपाही और चार साल की मासूम बच्ची की जिंदगी छीन ली। दोनों हादसों ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीकरी गेट कबीर वाली गली, रामकृष्ण धर्मशाला के पास गणेश पंडाल का पर्दा नाले पर डला था। इससे नाला नजर नहीं आ रहा था। देर रात सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के दौरान बाइक पर सवार सिपाही का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर पड़ा। तेज बहाव में वह बह गया। मौके पर मौजूद बच्चे ने बाइक स्टार्ट देख लोगों को जानकारी दी। करीब एक घंटे की तलाश के बाद सिपाही को नाले से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 14:02 IST
संभल में मूसलाधार बारिश: खुले नाले में गिरने से सिपाही और मासूम की माैत, बमुश्किल दोनों शवों को निकाला बाहर #CityStates #Sambhal #UttarPradesh #Moradabad #RainSambhal #SambhalPoliceConstableDies #ConstableDrowns #SambhalPolice #SubahSamachar