संसद: 'सामान्य स्थिति में पाकिस्तान नहीं जाता सतलुज-ब्यास नदियों का पानी', लोकसभा में राजभूषण चौधरी का जवाब
भारत-पाकिस्तान के बीच नदियों के पानी को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि मानसून जैसी कुछ दुर्लभ मामलों के अलावा भारत सामान्य परिस्थितियों में पाकिस्तान को सतलुज और व्यास नदियों का पानी नहीं देता है। लोकसभा में राजभूषण चौधरी का जवाब मामले में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर दिया। इसमें उन्होंने कहा कि केवल मानसून के दौरान, जब भारी बारिश के कारण जलाशयों का जल स्तर बढ़ जाता है, तब ही पाकिस्तान को सतलुज और व्यास नदियों का पानी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ये असाधारण परिस्थितियों में होता है, खासकर जब बांधों में पानी का स्तर बहुत बढ़ जाता है और सुरक्षा के लिए उसे छोड़ना जरूरी होता है। इसके अलावा पाकिस्तान को सतलुज और ब्यास नदियों का पानी नहीं दिया जाता है। भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुई सिंधु जल संधि के तहत पानी का बंटवारा किया गया था, जिसके मुताबिक भारत को सतलुज, व्यास और रावी नदियों का पानी नियंत्रित करने का अधिकार है, जबकि पाकिस्तान सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का प्रबंधन करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:36 IST
संसद: 'सामान्य स्थिति में पाकिस्तान नहीं जाता सतलुज-ब्यास नदियों का पानी', लोकसभा में राजभूषण चौधरी का जवाब #IndiaNews #National #IndusWaterTreaty #IndiaPakistan #SutlejRiver #BeasRiver #LokSabha #RajyaSabha #RajBhushanChaudhary #ArjunRamMeghwal #SubahSamachar