राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय: महाविद्यालयों में 26 जुलाई से होगी पढ़ाई, शैक्षिक कैलेंडर जारी

अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) से संबद्ध मंडल के महाविद्यालयों में 26 जुलाई से पढ़ाई शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। 24 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी। 30 दिन तक ग्रीष्मावकाश और 15 दिन तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। विवि के कुलसचिव वीके सिंह ने बताया कि 1 नवंबर तक सेमेस्टर का 90 दिवस का शिक्षण कार्य पूरा होगा। सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 नवंबर तक पूर्ण होंगी। सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 नवंबर से 12 दिसंबर तक होंगी। इसके बाद 15 दिन का शीतावकाश होगा। 5 जनवरी 2026 को परीक्षा परिणाम घोषित होगा। तृतीय और पंचम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 21 जुलाई से शुरू होगा। द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम और अष्टम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 5 जनवरी से शुरू होगा। वार्षिक प्रणाली के तहत प्रथम सेमेस्टर व वर्ष में नव प्रवेशित विद्यार्थियों की पढ़ाई 26 जुलाई से होगी। खेलकूद का वार्षिक कैलेंडर घोषित आरएमपीयू ने खेलकूद का वार्षिक कैलेंडर घोषित कर दिया है। विवि के कुलसचिव वीके सिंह ने बताया कि क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, जूडो, बैडमिंटन सहित 50 खेल आयोजित किए जाएंगे। अगस्त से खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी। एटा, कासगंज, हाथरस और अलीगढ़ के महाविद्यालयों में अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिताएं होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय: महाविद्यालयों में 26 जुलाई से होगी पढ़ाई, शैक्षिक कैलेंडर जारी #CityStates #Aligarh #Hathras #UttarPradesh #RajaMahendraPratapSinghUniversity #AcademicCalendar #RmpsuAligarh #AligarhNews #HathrasNews #EtahNews #KasganjNews #SubahSamachar