राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय: दीक्षांत समारोह 15 अक्तूबर को, दो दिन होगी रिहर्सल
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के रिहर्सल में जो पदक विजेता नहीं आएंगे, उनके समारोह में शामिल होने पर पाबंदी रहेगी। विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह 15 अक्तूबर को होगा। इसके लिए शीला गौतम सेंटर फॉर लर्निंग सभागार में आज और कल रिहर्सल होगा। दीक्षांत समोराह में 47 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। नेहा को कुलाधिपति पदक प्रदान किया जाएगा। मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत होंगे। अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। विवि के कुलसचिव वीके सिंह ने बताया कि 12 व 13 अक्तूबर को विवि परिसर स्थित शीला गौतम सेंटर फॉर लर्निंग सभागार में समारोह के लिए रिहर्सल होगा। उन्होंने कहा कि अगर रिहर्सल में पदक प्राप्तकर्ता उपस्थित नहीं होंगे, तो 15 अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर रोक रहेगी। उधर, विवि परिसर में समारोह की तैयारियां चल रही हैं। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत तीन हजार एससी-एसटी के विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना से वंचित रह गए थे। विवि के कुलसचिव वीके सिंह ने बताया कि महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि अपने यहां पोर्टल शुरू कर दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:50 IST
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय: दीक्षांत समारोह 15 अक्तूबर को, दो दिन होगी रिहर्सल #CityStates #Aligarh #Hathras #RajaMahendraPratapSinghUniversity #Convocation #Rehearsal #RmpsuAligarh #AligarhNews #SubahSamachar