Rajasthan: कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा का बेटा गिरफ्तार,10वीं की छात्रा से गैंगरेप मामला, कोर्ट ने भेजा जेल

राजस्थान के अलवर जिले की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक उर्फ दिलीप मीणा की गिरफ्तारी हो गई है। सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने आदेश दे रखा था। बीजेपी का भी भारी दबाव गहलोत सरकार पर था। बिगड़ी कानून व्यवस्था और कांग्रेस विधायक के बेटे पर ही गैंगरेप का आरोप होने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से बड़े सवाल खड़े हो रहे थे।दौसा के महुआ इलाके से पुलिस एसएचओ ने दीपक को पकड़ा । सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी धरपकड़ के लिए इलाके में नाकाबंदी लगाई थी। आरोपी दिलीप को पहले पुलिस आरोपी नहीं मान रही थी, लेकिन लेकिन कोर्ट में मुकदमा चला, तो कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। पोक्सो कोर्ट ने भेजा जेल मंडावर थाने में पॉक्सो एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत विधायक पुत्र दीपक मीणा और उसके साथी विवेक शर्मा और नेतराम समलेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की जांच महवा डीएसपी कर रहे थे। पीड़ित लड़की के चाचा ने मंडावर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि विवेक शर्मा नाम के युवक ने पहले उसकी भतीजी के साथ फेसबुक के जरिए दोस्ती की। फिर बहला-फुसलाकर उसे मंडावर थाना क्षेत्र के एक होटल में बुलाया । जहां विधायक पुत्र दीपक, नेतराम समलेटी सहित कुल 5 आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। मार्च 2022 में दर्ज हुआ था मामला 26 मार्च 2022 को दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में राजगढ़ - लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र दीपक मीणा सहित उसके तीन दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों ने 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा का रैणी इलाके से अपहरण कर मंडावर थाना क्षेत्र के महुआ- मंडावर रोड स्थित समलेटी पैलेस होटल लाकर गैंगरेप किया था। पीड़िता का आरोप था कि आरोपियों ने सबसे पहले उससे 24 फरवरी 2021 को गैंगरेप किया। फिर कई बार दबाव देकर पीड़िता को इसी होटल में लाए और बार-बार गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार गैंगरेप विधायक पुत्र सहित तीनों आरोपियों पर पीड़ित लड़की को न्यूड कर वीडियो भी बनाए गए और उन वीडियो को दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर बार-बार गैंगरेप किया गया । इस केस में आरोपी विवेक शर्मा और एक अन्य आरोपी को पहले ही कोर्ट जेल भेज चुका है। बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर बना रही थी दबाव राजस्थान बीजेपी इस मुद्दे को लगातार उठा रही थी और प्रदेश की गहलोत सरकार पर कांग्रेस पार्टी के विधायक के के बेटे को बचाने के आरोप लगाए जा रहे थे। कोर्ट का भी आदेश आरोपी की गिरफ्तारी का था। इसलिए ज्यूडिशियल और पॉलिटिकल प्रेशर दोनों पुलिस पर थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा का बेटा गिरफ्तार,10वीं की छात्रा से गैंगरेप मामला, कोर्ट ने भेजा जेल #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Alwar #Ajmer #Kota #Jodhpur #Udaipur #SubahSamachar