Rajasthan News: यार्ड रिमॉडलिंग और पुनर्विकास कार्य से कई ट्रेन प्रभावित; मार्ग, रेगुलेशन और ठहराव में बदलाव

मध्य रेलवे द्वारा कल्याण-लोनावला रेलखंड पर कर्जत स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी। मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 20668, जयपुर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वसई रोड-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड-दौंड़ होकर संचालित होगी। 2. गाड़ी संख्या 20495, जोधपुर-हडपसर रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग उधना-जलगांव-मनमाड-दौंड कॉर्ड लाइन होकर संचालित होगी। रेगुलेट रेलसेवाएं 1. गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 30.09.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 01 घंटे रेगुलेट रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 16587, यशवन्तपुर- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 12.10.25 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह लोनावला स्टेशन पर 02 घंटे 35 मिनट रेगुलेट रहेगी। नोटः- गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 12.10.25 को पुणे से प्रस्थान करेगी कर्जत स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। कोटा स्टेशन पर किया जा रहा पुनर्विकास कार्य पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 पर पुनर्विकास कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी। मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा जो 10.09.25 से 03.10.25 तक (24 ट्रिप) भोपाल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग सोगरिया-कोटा- कोटा सी केबिन-गुडला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोगरिया- कोटा सी केबिन-गुडला होकर संचालित होगी। 2. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर- भोपाल रेलसेवा जो दिनांक 10.09.25 से 04.10.25 तक (25 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग गुडला- कोटा सी केबिन-कोटा-सोगरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुडला- कोटा सी केबिन-सोगरिया होकर संचालित होगी। 3. गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 10.09.25 से 03.10.25 तक (24 ट्रिप) जबलपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग सोगरिया-कोटा-कोटा सी केबिन-गुडला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोगरिया-कोटा सी केबिन-गुडला होकर संचालित होगी। 4. गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.09.25 से 04.10.25 त (25 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग गुडला- कोटा सी केबिन-कोटा-सोगरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुडला- कोटा सी केबिन-सोगरिया होकर संचालित होगी। यह भी पढ़ें-Kota News:त्योहारों पर सफर हुआ आसान, ये ट्रेन जाएंगी शिरडी से बीकानेर व रांची से अजमेर; इन यात्रियों को फायदा उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं दिनांक 10.09.25 से 04.10.25 तक (25 दिन) कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर ठहराव करेंगी। 1. गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा उपरोक्त अवधि में कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर 06.35 बजे आगमन व 06.45 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाड़ी संख्या 12182, अजमेर- जबलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा उपरोक्त अवधि में कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर 21.50 बजे आगमन व 22.00 बजे प्रस्थान करेगी। 3. गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा उपरोक्त अवधि में कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर 02.10 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी। 4. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर- भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा उपरोक्त अवधि में कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर 23.30 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह भी पढ़ें-Kota News:यात्रीगण ध्यान दें! त्योहारों के अवसर पर अजमेर-रांची-अजमेर साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। 1. गाड़ी संख्या 12975, मैसूरू-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह जडचर्ला स्टेशन पर 23.39 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान करेगी। 2. गाड़ी संख्या 12976, जयपुर-मैसूरू रेलसेवा जो दिनांक 10.09.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह जडचर्ला स्टेशन पर 01.29 बजे आगमन व 01.30 बजे प्रस्थान करेगी। 3. गाड़ी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 16.09.25 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह मलकाजगिरी स्टेशन पर 06.04 बजे आगमन व 06.05 बजे प्रस्थान करेगी। 4. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह मलकाजगिरी स्टेशन पर 15.52 बजे आगमन व 15.53 बजे प्रस्थान करेगी। 5. गाड़ी संख्या 19713, जयपुर-कर्नूलू सिटी रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह मुदखेड स्टेशन पर 01.18 बजे आगमन व 01.20 बजे प्रस्थान करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: यार्ड रिमॉडलिंग और पुनर्विकास कार्य से कई ट्रेन प्रभावित; मार्ग, रेगुलेशन और ठहराव में बदलाव #CityStates #Jaipur #Kota #Jodhpur #Ajmer #Rajasthan #Bhopal #Jabalpur #MadhyaPradesh #Hisar #Haryana #Maharashtra #SubahSamachar