Year Ender 2022: तीन महीने में तीन बड़ी हिंसा, इन 'दंगों' ने बिगाड़ा सौहार्द, घरों में कैद हो गए थे हजारों लोग

हम बहुत जल्द साल 2022 को अलविदा कहने वाले हैं। 31 दिसंबर की रात पूरी दुनिया जश्न में डूबी होगी और नए साल 2023 का स्वागत कर रही होगी। अच्छी और बुरी यादों के साथ हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। बीतते समय के साथ हमारी यादें कुछ धुंधुली पड़ जाती हैं, ऐसे में 'अमर उजाला' यादें 2022 सरीज लेकर आ रहा है। इस सीरीज में हम अच्छी-बुरी यादें ताजा करेंगे। कई घटनाएं ऐसी होंगी जो हमें दहला देंगी कुछ हमें हंसा देंगी तो कुछ हैरान कर देंगी। अमर उजाला की चौथी सीरीज में हम राजस्थान के चार दंगों के बारे में जानेंगे, जो देशभर में चर्चा का कारण बने।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 10:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Year Ender 2022: तीन महीने में तीन बड़ी हिंसा, इन 'दंगों' ने बिगाड़ा सौहार्द, घरों में कैद हो गए थे हजारों लोग #CityStates #Rajasthan #Jaipur #Jodhpur #Kota #Alwar #Udaipur #Ajmer #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar