राजेश हत्याकांड: मासूम बेटी चीखती रही...पापा को मत मारो, दो साल पहले मर्डर केस में कोटा जेल से छूटा था आरोपी

कानपुर में अधिवक्ता राजेश सिंह की हत्या के मामले में फरार आरोपी धीरज तिवारी शातिर अपराधी है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वह दो साल पहले ही कोटा जेल से जमानत पर छूटकर आया था। वहां किसी हत्या के मामले में वह जेल में बंद था। दीपावली पर भी पुलिस ने उसे जेल भेजा था। धीरज की पत्नी ने उससे दूसरी शादी की है। धीरज की पहली पत्नी से उसके दो बेटियां और दूसरी पत्नी से एक बेटा है। इलाकाई लोगों के मुताबिक पत्नी भी लोगों से आए दिन विवाद करती रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 10:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजेश हत्याकांड: मासूम बेटी चीखती रही...पापा को मत मारो, दो साल पहले मर्डर केस में कोटा जेल से छूटा था आरोपी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar