Rajasthan News: धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर मामले पर रोष, राजपूत समाज ने एसपी से की मुलाकात
पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टरों के मामले ने मंगलवार को राजपूत समाज में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस घटना को समाज के सम्मान से जुड़ा बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। सार्वजनिक स्थलों और सोशल मीडिया पर लगाए गए अपमानजनक पोस्टर राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में धर्मेंद्र सिंह राठौड़ कांग्रेस अजमेर में दलाल और चोर, अजमेर छोड़-अजमेर छोड़ जैसे शब्द लिखे गए हैं। प्रतिनिधियों के अनुसार, इन पोस्टरों की तस्वीरें सोशल मीडिया और वाट्सएप ग्रुप्स पर भी प्रसारित की गईं, जिससे राठौड़ की सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक अपमान परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुमेर सिंह दिसनाउ के नेतृत्व में समाजजनों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह केवल धर्मेंद्र राठौड़ की व्यक्तिगत मानहानि नहीं, बल्कि पूरे राजपूत समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए इस तरह के तरीके लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत हैं और समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग ज्ञापन में समाज ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो राजपूत समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यह भी पढ़ें-Politics:कांग्रेस गुटबाजी का खुलासा, अशोक तंवर के दौरे के बीच धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर समाज के कई गणमान्य रहे मौजूद इस दौरान राजवंश क्षेत्रीय शोध संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह थेबड़ी, एडवोकेट चंद्रभान सिंह राठौड़, रणजीत सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़, समुंदर सिंह तंवर, तेजेन्द्र सिंह राठौड़, भंवर सिंह राठौड़, बृजेंद्र सिंह राठौड़, उम्मेद सिंह राठौड़, करण सिंह खंगारोत, भगवान सिंह गौड़, ज्ञान सिंह लोहागल, कल्याण सिंह लोहागल और मांगू सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। छवि धूमिल करने का प्रयास अस्वीकार्य समाज के नेताओं ने कहा कि धर्मेंद्र राठौड़ ने लंबे समय तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहकर समाज और क्षेत्र के हित में कार्य किया है। ऐसे व्यक्ति की छवि को धूमिल करने का प्रयास न केवल निंदनीय है, बल्कि समाज के सामूहिक सम्मान पर भी आघात है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र और ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जताई। यह भी पढ़ें-Baran News:उपचुनावों की घोषणा के साथ ही सीट हथियाने की कवायद में जुटीं पार्टियां, नरेश मीणा खेल सकते हैं दांव
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 16:16 IST
Rajasthan News: धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर मामले पर रोष, राजपूत समाज ने एसपी से की मुलाकात #CityStates #Ajmer #Rajasthan #SubahSamachar