Aligarh News: ऐतिहासिक रामलीला का मंचन 16 सितंबर से, उसके पांच दिन बाद शुरू होगी श्री कृष्णलीला
अलीगढ़ में श्रीरामलीला महोत्सव इस बार 16 सितंबर से 04 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। अचलताल स्थित रामलीला मैदान में इसके आयोजन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इस महोत्सव के तहत अचल सरोवर की सरयू पार लीला पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध है। श्री आदर्श रामलीला मंडल मथुरा की कमेटी के कलाकार इस बार रामलीला का मंचन करेंगे। सेंटर प्वाइंट स्थित टीकाराम मंदिर से 19 सितंबर को राम बरात का आयोजन होगा। जिसमें कई नयनाभिराम झांकियां व नामी गिरामी बैंड शामिल होंगे। कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल, सचिव अरविंद अग्रवाल ने बताया कि 16 सितंबर को गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा। 21 सितंबर को सरयू पार लीला, 24 को काली जी की सवारी, 27 को हनुमान जी की सवारी, 02 अक्तूबर को नुमाइश में दशहरा मेला होगा। 04 अक्तूबर को राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन होगा। 14 साल से महिला निभा रही सीता का किरदार रामलीला में 14 वर्षों से महिला कलाकार सीता का किरदार निभा रही हैं। राम वन गमन, सरयू पार लीला और सीता हरण लीला में उनका अभिनय देख दर्शक भाव से भर उठते हैं। अचल सरोवर में नौका डालकर प्रभु श्रीराम को सरयू पार कराने की लीला का मंचन देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 07:44 IST
Aligarh News: ऐतिहासिक रामलीला का मंचन 16 सितंबर से, उसके पांच दिन बाद शुरू होगी श्री कृष्णलीला #CityStates #Aligarh #RamleelaInAligarh #KrishnaLeela #AchalTaalAligarh #AligarhNews #AligarhLatestNews #AligarhNewsInHindi #SubahSamachar