Rampur: ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान भिड़ंत, दो को लगी गोली, 20 दिन पहले भी दोनों पक्षों में हुई मारपीट

सैफनी थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शुक्रवार शाम रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ी कि पहले मारपीट हुई और फिर फायरिंग हो गई। गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चार चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष के जाकिर ने बताया कि करीब पांच बजे जुलूस के दौरान उनके चचेरे भाई शाह आलम को दूसरे पक्ष के लोगों ने घेरकर मारना शुरू कर दिया। शाह आलम के परिवार के लोग उन्हें बचाने दौड़े तो दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में उस्मान नामक व्यक्ति के हाथ में गोली लगी और सलमान के सिर में छर्रे धंस गए हैं। इसके अलावा नन्हू और यूसुफ के सिर में गंभीर चोटें आईं है। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से शाहबाद सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर शाहबाद पुलिस के साथ-साथ सैफनी थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur: ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान भिड़ंत, दो को लगी गोली, 20 दिन पहले भी दोनों पक्षों में हुई मारपीट #CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #RampurFiring #SaifniFiring #RampurCrimeNews #RampurFight #EidFiring #EidNews #SubahSamachar