गृहमंत्री के बेटे के नाम पर मांगी रंगदारी: खुलासा...उत्तराखंड ही नहीं मणिपुर के विधायकों को भी किया था फाेन

गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन कर भाजपा विधायकों से पैसे मांगने के मामले में नया अपडेट सामने आया है। तीनों आरोपियों ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि मणिपुर के विधायकों को भी गृहमंत्री के बेटे के नाम से फोन कर ठगी करने का प्रयास किया था। दो विधायकों की तरफ से मणिपुर में मुकदमे दर्ज कराए गए। मणिपुर पुलिस ने बहादराबाद पुलिस से संपर्क साधकर ये जानकारी दी। 14 फरवरी को रानीपुर विधायक आदेश चौहान को कॉल कर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया था और धमकी देते हुए पांच लाख मांगे थे। इसके अलावा रुद्रपुर और भीमताल के विधायक को भी फोन किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी थी। सोमवार को बहादराबाद पुलिस ने दिल्ली से आरोपी प्रियांशु को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस ने दबोचा था। मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ हत्थे नहीं चढ़ सका था। अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़:दून से अमेरिका-कनाडा वालों को ठगने वाले 13 ठग पकड़े, ऐसे करते थे ठगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गृहमंत्री के बेटे के नाम पर मांगी रंगदारी: खुलासा...उत्तराखंड ही नहीं मणिपुर के विधायकों को भी किया था फाेन #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #Ransom #HomeMinisterSon #UttarakhandMla #ManipurMlas #RansomCall #Crime #SubahSamachar