आप सरकार में रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हुए : नड्डा

चुनाव प्रचार की कमान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभालीकहा- कट्टर ईमानदार पार्टी के नेता भ्रष्टाचारी, दंगाई व शराब माफिया बनेअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाली। रविवार सुबह से ही उन्होंने पदयात्रा, जनसंपर्क व रोड शो कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। साथ ही, आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों पर लगे आरोपों पर निशाना साधा।नड्डा ने सुबह वजीरपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र व केशवपुरम में घर-घर जाकर संपर्क किया। नड्डा ने कहा कि मीडिया में आ रहीं खबरों से पता चला कि मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में रेपिस्ट से मसाज करा रहे हैं। आम आदमी पार्टी सरकार में रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं और तिहाड़ जैन के लिए मसाज पार्लर बन गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद जैन को कट्टर ईमानदार बता रहे हैं। इनके एक और मंत्री अमान्तुल्लाह खान भ्रष्टाचार तो ताहिर हुसैन दंगा कराने के आरोप में जेल में बंद हैं। अपने आप को कट्टर ईमानदार कहने वाली पार्टी ने शराब के ठेकेदारों के कमीशन को 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया और 6 प्रतिशत खुद ही हड़प लिया। इस सरकार ने स्कूलों के कमरे और बाथरूम बनाने में घोटाला किया है। उन्होंने सवाल कि क्या बाथरूम बनाने की कीमत क्लास रूम बनाने की लागत के बराबर होगी। चीफ विजिलेंस कमिश्नर ने एक क्लास रूम बनाने की अनुमानित लागत 5 लाख रुपये आंकी है, जबकि इन्होंने एक क्लास रूम बनाने में 36 लाख रुपये का खर्चा दिखाया। दिल्ली जल बोर्ड जो कभी फायदे में था, आज घाटे में है। 58,000 करोड़ रुपये का कोई हिसाब-किताब सरकार के पास नहीं है। एमसीडी को 32 करोड़ रुपये देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद भाजपा ने 13,000 कर्मचारियों को नियमित और स्थायी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आप सरकार में रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हुए : नड्डा #RapistsHaveNowBecomeTherapistsInAAPGovernment:Nadda #SubahSamachar