Kotdwar News: साधु का वेश धारण कर सीता को उठा ले गया रावण

कोटद्वार। न्यू आदर्श रामलीला कमेटी एवं सामाजिक उत्थान समिति की ओर से सिमलचौड़ में चल रही रामलीला के छठवें दिन सूर्पणखा के पंचवटी में प्रवेश से लेकर सीता हरण तक की लीला का मंचन किया गया। सीता हरण का दृश्य देखकर दर्शक भावुक हो उठे। रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी चंद्रमोहन और टीसीजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य नीना ने किया। रामलीला की शुरुआत सूर्पणखा के पंचवटी में पहुंचने के दृश्य से हुई। यहां राक्षसी रूप धारण कर सीता पर झपटने वाली सूर्पणखा के नाक और कान लक्ष्मण काट देते हैं। सूर्पणखा की व्यथा सुनकर खर व दूषण पंचवटी पहुंचकर राम व लक्ष्मण से युद्ध करते हैं और मारे जाते हैं। इसके बाद सूर्पणखा रावण के दरबार में जाती है।रावण मामा मारीच की मदद से बदला लेने के लिए योजना बनाता है। मामा मारीच को सोने के मृग का रूप देकर रावण छत से सीता का हरण कर लेता है। आकाश मार्ग से जाते हुए रावण का सामना जटायु से हो जाता है। दोनों के बीच युद्ध होता है। रावण जटायु के दोनों पंख काटकर घायल कर देता है और सीता को लेकर लंका में चला जाता है। इस मौके पर रामलीला के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, निदेशक संतोष ध्यानी, बच्चीराम, सतीश चंद्र गढ़वाली आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: साधु का वेश धारण कर सीता को उठा ले गया रावण #RavanaDisguisedHimselfAsASageAndAbductedSita. #SubahSamachar