Ravidas Jayanti: आज गुरु के पांव पखारने काशी आएंगे संत निरंजनदास, पंजाब से बेगमपुरा एक्सप्रेस रवाना

संत रविदास के प्राकट्योत्सव का रंग सीर गोवर्धन में दिखने लगा है। देश-विदेश के अनुयायियों का रेला उमड़ने लगा है। रैदासिया समुदाय के धर्मगुरु संत निरंजन दास महाराज शुक्रवार को काशी पहुंचेंगे। उनके साथ करीब दो हजार अनुयायी आ रहे हैं। एक सप्ताह पहले से ही संत रविदास के प्राकट्योत्सव में शामिल होने के लिए अनुयायियों और सेवादारों के आने का सिलसिला जारी है। करीब दो किमी में मेला क्षेत्र फैला हुआ है। खानपान, घरेलू सामग्री के अलावा शृंगार की सामग्री की दुकानें सजी हैं। जगह-जगह संगत गुरुवाणी में मगन है। श्री रविदास जन्मस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट सीरगोवर्धन के ट्रस्टी निरंजन चिमा ने बताया कि महाराज जी शुक्रवार को मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। 31 जनवरी को मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और लगे टेंटों में जाएंगे और अनुयायियों को दर्शन देंगे। 30 वातानुकूलित कमरों का लोकार्पण करेंगे। एक फरवरी को प्राकट्योत्सव पर मंदिर में पूजन अर्चन के साथ ही सत्संग में विचार रखेंगे। दो फरवरी को को दोपहर में रवाना हो जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 22:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ravidas Jayanti: आज गुरु के पांव पखारने काशी आएंगे संत निरंजनदास, पंजाब से बेगमपुरा एक्सप्रेस रवाना #CityStates #Varanasi #RavidasJayanti2026 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar