Ayodhya News: विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर लगाई फटकार
अयोध्या। प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति को परखा। काम की गति धीमी मिलने पर कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान तुलसी भवन और वशिष्ठ भवन का निरीक्षण करते हुए सभी कक्षों का पठन-पाठन और प्रायोगिक कार्य के लिए सदुपयोग करने की नसीहत दी। कुलाधिपति ने कहा कि सभी पाठ्यक्रमों में आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्तापरक शिक्षा मिलनी चाहिए। इससे छात्रों का विकास होने के साथ समाज में उनकी सक्रिय भूमिका सिद्ध हो सकेगी। दोनों भवनों में सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर नाराजगी जताते हुए इसे नियमित रूप से बेहतर रखने की हिदायत दी। विश्वविद्यालय परिसर की जल निकासी व्यवस्था के लिए कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्रता से काम पूरा करने के लिए कहा। विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने लवकुश और सरयू छात्रावास में छात्रों से संवाद कर हॉस्टल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निर्माणाधीन सरोवर का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को तय समय सीमा में कार्यों को मानक के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए। ईडीपी भवन के बेसमेंट में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए चल रहे रिटेनिंग वॉल के निर्माण को शीघ्रता से पूरा करने के लिए कहा। योग विभाग में छात्र-छात्राओं के योगाभ्यास का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं के प्रयास को उन्होंने सराहा और निरंतर अभ्यास में सक्रिय रहने के लिए कहा। कुलाधिपति ने शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ. कपिल राणा की पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. एसएस मिश्र व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे। साढ़े तीन घंटे का रहा दौरा, कुलपति नहीं रहे मौजूदप्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दौरा करीब साढ़े तीन घंटे का रहा। वह दोपहर एक बजे यहां पहुंची और 4.30 बजे वापसी हुई। इस दौरान कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह मौजूद नहीं थे। बताया गया कि कुलपति इस समय शैक्षणिक कार्य के सिलसिले में बंगलूरु में हैं। इसके चलते वह कुलाधिपति के दौरे के समय मौजूद नहीं रह सके। कुलसचिव विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य अधिकारियों और वरिष्ठ आचार्यों ने कुलपति की अगवानी की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 21:07 IST
Ayodhya News: विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर लगाई फटकार #ReprimandedForSlowProgressOfDevelopmentWorks #SubahSamachar
