US Senate: फिलिबस्टर खत्म करने की ट्रंप की मांग पर बंटे रिपब्लिकन, अपनी ही पार्टी में बढ़ा विरोध

अमेरिका में राष्ट्रपति की हर तरह की मांगों का समर्थन करने वाले रिपब्लिकन नेताओं को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को लगने लगा है कि इन नेताओं की भी एक सीमा है। उन पर सीनेट रिपब्लिकनों ने अब फिलिबस्टर (कानून पास करने के लिए 60 वोटों की जरूरत संबंधी सीमा) को खत्म नहीं करने का दबाव बनाया है। इस मुद्दे को लेकर ट्रंप का उनकी ही पार्टी में अंदरूनी रूप से विरोध होने लगा है। बहुमत नेता जॉन थून ने कहा है कि फिलिबस्टर सीनेट को सीनेट बनाता है और वोट नियमों को बदलने के लिए नहीं होते हैं। थून समेत अन्य रिपब्लिकन नेता जोर दे रहे हैं कि जब डेमोक्रेट्स सत्ता में होते हैं तो फिलिबस्टर से उन्हें फायदा होता है। इस संबंध में ट्रंप ने सुबह के नाश्ते पर जब रिपब्लिकन नेताओं को फिलिबस्टर हटाकर कानून बनाने के लिए जरूरी सीमा घटाकर 51 वोट करके सरकारी शटडाउन को खत्म करने की अपील दोहराई तो नेताओं ने इसका विरोध किया। नाश्ते के तुरंत बाद संसद भवन लौटते हुए थून अपनी बात पर अड़े रहे। ये भी पढ़ें:-Donald Trump: 'पीएम मोदी से चल रही अच्छी बात, जल्द करूंगा भारत का दौरा'; अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा एलान कई रिपब्लिकन ट्रंप के विरोध में सीनेट में दूसरे नंबर के रिपब्लिकन, व्योमिंग के सीनेटर जॉन बैरासो ने कहा है कि वह किसी भी बदलाव का समर्थन नहीं करेंगे। ट्रंप का विरोध करने वालों में केंटकी के सीनेटर मिच मैककोनेल, अलास्का की सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की, सीनेटर जॉन कर्टिस और उत्तरी कैरोलिना के सीनेटर थॉम टिलिस भी शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 04:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US Senate: फिलिबस्टर खत्म करने की ट्रंप की मांग पर बंटे रिपब्लिकन, अपनी ही पार्टी में बढ़ा विरोध #World #International #DonaldTrump #Filibuster #SubahSamachar