Ghazipur News: लोकतंत्र की रक्षा करने का लिया संकल्प

समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में कार्यालय समता भवन पर लोकबंधु स्व. राजनारायन की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि राजनारायन इस मुल्क के आम आवाम की आवाज थे। वह आजीवन अन्याय, जुल्म और शोषण के खिलाफ संघर्ष करते रहे। आम जन से जुड़ा कोई ऐसा मुद्दा नहीं रहा जिस पर उन्होंने आवाज न बुलंद की हो। उनका निधन 69 वर्ष की उम्र में हुआ। सात दशक के जीवनकाल में वह 80 बार जेल गए। उन्होंने कुल 17 वर्ष जेल में बिताए। इसमें तीन वर्ष आजादी के पहले और 14 वर्ष आजादी के बाद। उनकी जेल यात्राएं ये बताती हैं कि वह आम जन के सरोकारों से किस हद तक जुड़े रहे। लोकतंत्र के सच्चे सिपाही के तौर पर वह हमेशा गरीबों, मजलूमों, किसानों और कमजोर तबकों के लिए खड़े रहे और लड़ते रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की। इस अवसर पर सदानंद यादव, गोपाल यादव, निजामुद्दीन खां, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, अमित ठाकुर, चंद्रिका यादव, कंचन रावत, जुमाउद्दीन अहमद, पूजा गौतम आदि उपस्थित थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: लोकतंत्र की रक्षा करने का लिया संकल्प #GhazipurNews #SamajwadiParty #Ghazipur #SubahSamachar