सेवानिवृत्त दरोगा की मौत: दूध लेने निकले थे घर से, गैराज में लटका मिला शव; परिजनों में मचा कोहराम

मैनपुरी के बेवर कस्बा के मोहल्ला मरिकिचिया में गुरुवार की सुबह दूध लेने की बात कहकर घर से निकले सेवानिवृत्त दरोगा ने अपनी गैराज में लगे एंगल से लटककर जान दे दी। सुबह 7 बजे गैराज में आए बेटे ने पिता को फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। मृतक दरोगा की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसे फोरेंसिक टीम अपने साथ ले गई। गुरुवार को सुबह मोहल्ला मरिकिचिया निवासी सुरेश चंद्र पुत्र गेंदालाल सुबह 05 बजे घर से दूध की बाल्टी लेकर निकले थे। जिस स्थान पर वह दूध लेते थे, उसी के निकट ही उनका गैराज है, जिसमें गाडियां खड़ी होती हैं। उसी गैराज में फंदे से लटककर उन्होंने अपनी जान दे दी। सुबह करीब सात बजे बेटा प्रवीन गैराज पर गया, तो पिता को लोहे के एंगल से लटका हुआ पाया। पुत्र की चीख-पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए। सेवानिवृत्त दरोगा की पत्नी किरन देवी बुधवार को दवाई लेने लखनऊ बड़े पुत्र के पास गईं थीं। घर में किरन देवी के अलावा तीन विवाहित पुत्र हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी पर भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि सेवानिवृत्त दरोगा ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सेवानिवृत्त दरोगा की मौत: दूध लेने निकले थे घर से, गैराज में लटका मिला शव; परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #RetiredSub-inspector #Suicide #Bevar #Marikichiya #PoliceInvestigation #ForensicTeam #Postmortem #SuicideNote #FamilyGrief #UpPolice #SubahSamachar