रिंग रोड से शहरों में यातायात दबाव को करेंगे कम : धामी

- सीएम धामी बोले, शहर के अंदर जाम के समाधान की चिंता कर रहा हूं- दिल्ली-दून एक्सप्रेस बनने से आने वाले समय में शहर में बढ़ेगा यातायात का दबावअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे बनने से अब हवाई सेवा से भी कम समय में सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंच सकेंगे। जल्द ही एक्सप्रेस वे जनता को समर्पित किया जाएगा, लेकिन चिंता इस बात की भी है कि आने वाले समय में शहर यातायात का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। इसके लिए रिंग रोड कनेक्टिविटी को मजबूत कर यातायात दबाव को कम करेंगे। सीएम धामी ने कहा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना से ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी, धनोल्टी, देहरादून आने वाले देश-दुनिया के पर्यटक लाभान्वित होंगे। इस एक्सप्रेस वे के बनने से दिल्ली से दून का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा होगा। जबकि दून से दिल्ली तक हवाई सेवा से जाने में कम से कम तीन से चार घंटे लग जाते हैं। एयरपोर्ट पर दो घंटे पहले पहुंचना पड़ता है। मेरी चिंता यह भी है कि एक्सप्रेस वे से आने वाले समय में देहरादून शहर में यातायात का दबाव बढ़ेगा। इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार की रिंग रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने की योजना है। केंद्र सरकार ने रिंग रोड प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसके अलावा ऋषिकेश शहर में यातायात दबाव कम करने के लिए श्यामपुर से बाईपास रोड बनाने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रिंग रोड से शहरों में यातायात दबाव को करेंगे कम : धामी #RingRoadsWillEaseTrafficPressureInCities:Dhami #SubahSamachar