Hardoi News: सड़क किनारे डंप कूड़ा हटवाया
माधौगंज। नगर के मुख्य मार्ग के किनारे नगर पंचायत की ओर से डंप किया गया कूड़ा बुधवार को हटवाया गया। नगर पंचायत के कर्मचारियों की ओर से कई दिनों से बघौली मार्ग पर सड़क के किनारे कूड़ा डाला जा रहा था। दुर्गन्ध से राहगीरों और नगरवासियों को परेशानी हो रही थी।नगरवासियों को संक्रामक रोग के फैलने का भय सता रहा था। प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत के कर्मियों ने बुुधवार को जेसीबी से सड़क किनारे लगे कूडे़ को हटवाया। ईओ प्रकाशचंद्र गोपालन ने बताया कि कर्मचारियों को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में डालने के निर्देश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:48 IST
Hardoi News: सड़क किनारे डंप कूड़ा हटवाया #Safai #HardoiNews #UpNews #Gandgi #Adhikari #SubahSamachar