Kotputli-Behror News: एनएच-48 पर बड़ा हादसा, घने कोहरे में खड़ी पिकअप से भिड़ी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल
कोटपूतली-बहरोड़ जिला क्षेत्र में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज की एक बस पावटा कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पावटा में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पावटा कस्बे में स्थित सीएससी से लगभग एक किलोमीटर पहले सड़क मार्ग पर एक पिकअप वाहन टायर फटने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। सुबह के समय घना कोहरा होने से दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही रोडवेज बस चालक को सड़क किनारे खड़ी पिकअप दिखाई नहीं दी और बस उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। ये भी पढ़ें:Sirohi News:रानी और जवाई बांध को मिली बड़ी सौगात, 13 जनवरी से दो नई रेल सेवाओं का ठहराव होगा हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कई यात्री सीटों से उछलकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला अस्पताल पावटा भिजवाया। प्रागपुरा थाना के एएसआई कंवर सिंह ने बताया कि घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है। सड़क किनारे खड़ी पिकअप और कम दृश्यता हादसे का मुख्य कारण रही। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और अधिकांश की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों ने बताया कि अचानक जोरदार झटका लगने से वे संभल नहीं पाए और कई लोग गिरकर चोटिल हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। इस घटना के बाद प्रशासन ने कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 12:26 IST
Kotputli-Behror News: एनएच-48 पर बड़ा हादसा, घने कोहरे में खड़ी पिकअप से भिड़ी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल #CityStates #Kotputli-behror #Rajasthan #RoadwaysBusAccident #PassengerInjured #DenseFog #MajorAccidentOnNh-48 #Pawta #Csc #PragpuraPoliceStation #Asi #RoadwaysBusCollidesWithPickup #SubahSamachar
