Bihar Election: बसपा सरकार बनने पर हर वर्ग को न्याय और सुरक्षा की गारंटी, आकाश आनंद ने जताई प्रतिबद्धता

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने शुक्रवार को अपनी बहुजन हिताय जागरूकता यात्राके तीसरे दिन रोहतास जिले के दिनारा और करहगर विधानसभा क्षेत्रों में विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अगुवाई दिनारा से महावीर साह और करहगर से उदय प्रताप सिंह ने की। हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आकाश आनंद और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम का भव्य स्वागत किया। बसपा बहुजनों के लिए समर्पित सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि यह यात्रा केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के दबे-कुचले, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और वंचित तबकों को जागरूक करने का एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सदैव बहुजन समाज के उत्थान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रही है। आकाश आनंद ने देश के महान समाज सुधारकों का स्मरण करते हुए कहा कि महापुरुषों ने अपने जीवन को वंचित वर्गों के उत्थान और उन्हें उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए समर्पित किया। उन्होंने बताया कि इसी परंपरा को आज मायावती जी ने आगे बढ़ाया है और बसपा उसी मार्ग पर चल रही है। चुनाव में सावधानी की सलाह आकाश आनंद ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियां हमेशा जातिवादी मानसिकता से ग्रसित रही हैं और उनके शासन में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हुआ है। पढे़ं;लाली यादव हत्याकांड में पप्पू यादव ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात, SIT जांच की मांग बसपा सरकार बनाने की अपील बसपा नेता ने लोगों से बिहार में बसपा की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार बनने पर हर वर्ग को न्याय और सुरक्षा की गारंटी मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार की जनता जातिवादी और पूंजीवादी दलों से छुटकारा पाए और बसपा को समर्थन देकर “हाथी” चुनाव चिन्ह पर बटन दबाए। हर समस्या का समाधान संभव राज्यसभा सांसद और नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में वर्षों से चली आ रही बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक असमानता की समस्याओं का समाधान केवल बसपा की नीतियों और मायावती जी के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सत्ता में आने पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सरकारी जमीन दलित, पिछड़े और वंचित समाज के लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। मौजूदा सरकार पर निशाना केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बीते 40 वर्षों में भाजपा और महागठबंधन ने केवल बिहार की जनता को ठगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो पलायन रुका और न बेरोजगारी की समस्या हल हुई। उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा को अधूरी बताते हुए जनता को जागरूक रहने का संदेश दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: बसपा सरकार बनने पर हर वर्ग को न्याय और सुरक्षा की गारंटी, आकाश आनंद ने जताई प्रतिबद्धता #CityStates #Bihar #Patna #BiharPolitics #BiharPoliticsNews #BiharPoliticsViralNews #AkashAnand #AkashAnandNews #BiharNews #SubahSamachar