Rajasthan: पूर्व MP के पोते-NRI की बेटी की शादी, स्कॉटलैंड किले के साथ बसाया 200 टेंट का गांव, देखें तस्वीरें
राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार 27 जनवरी को ऐसी शाही शादी हुई, जिसके पूरे देश में चर्चे हैं। पाली से कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा सांसद रहे बद्रीराम जाखड़ के पोते रामप्रकाश जाखड़ की रॉयल वेडिंग बाड़मेर के बूढातला गांव के NRI बिजनेसमैन नवल किशोर गोदारा की बेटी रितु गोदारा से हुई है। NRI बिजनेसमैन नवल किशोर गोदारा ने अपनी लाड़ली बेटी की शादी को भव्य बनाने के लिए बूढ़ातला में स्कॉटलैंड किला थीम पर पांडाल सजाया और बारातियों के ठहरने के लिए 200 टैंटों का पूरा गांव बसाया। सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए जयपुर से 200 सुरक्षा गार्ड भी शादी में लगवाए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 18:06 IST
Rajasthan: पूर्व MP के पोते-NRI की बेटी की शादी, स्कॉटलैंड किले के साथ बसाया 200 टेंट का गांव, देखें तस्वीरें #CityStates #Rajasthan #Jaipur #Kota #Ajmer #Alwar #Jodhpur #Udaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar