Noida News: विधानसभा में हंगामा, आप विधायक सदन से रहे नदारद

सिरसा ने कहा - आप सरकार ने पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। विधानसभा में वायु प्रदूषण पर पेश कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान आप विधायकों ने हंगामा किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। जब दोबारा बैठक शुरू हुई, तो आप विधायक सदन में वापस नहीं आए। इस दौरान भाजपा के छह विधायकों ने कैग रिपोर्ट के आधार पर आप सरकार पर निशाना साधा, जबकि पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पिछली सरकार की लापरवाहियों और अनियमितताओं को उजागर किया। सिरसा ने कहा कि पिछली सरकार ने पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया। 1.08 लाख से अधिक ऐसे वाहनों को प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) जारी किए गए जो तय मानकों से अधिक प्रदूषण फैला रहे थे। इसके अलावा, 76,865 वाहनों की प्रदूषण जांच और पीयूसी केवल एक मिनट में जारी कर दिए गए, जो व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। यह दर्शाता है कि किस तरह से नियमों की अनदेखी कर प्रदूषण नियंत्रण प्रक्रिया का मजाक बनाया गया। 7,643 मामलों में एक ही सेंटर पर एक ही समय में दो वाहनों को पीयूसी जारी किए गए, जिससे साफ होता है कि बिना किसी जांच के पीयूसी दिए जा रहे थे। यह लापरवाही पीयूसी सेंटरों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। डीटीसी बसों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई और बड़ी संख्या में बसें मरम्मत व रखरखाव की कमी के कारण सड़कों पर चलने लायक नहीं रहीं। उपलब्ध डीटीसी बसों में से 14 से 16 प्रतिशत बसें लगातार रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के कारण परिचालन में नहीं थीं। जून 2021 में 380 ई-बसों की खरीद के लिए जारी टेंडर को रोक दिया गया, जबकि 2022 में केवल 2 ई-बसें ही डीटीसी के बेड़े में शामिल की गईं। इससे स्पष्ट है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे में जानबूझकर देरी की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: विधानसभा में हंगामा, आप विधायक सदन से रहे नदारद #RuckusInTheAssembly #AAPMLARemainedAbsentFromTheHouse #SubahSamachar