शराब ठेके को लेकर बवाल: नकली आबकारी निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचा ठेकेदार, जानिए फिर क्या हुआ
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के तहत ग्लासी गांव में खुले ठेके को लेकर गुरुवार देर शाम नया विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने विरोध को दबाने के लिए नकली आबकारी निरीक्षक मौके पर भेजकर उन्हें गुमराह करने और डराने की कोशिश की। ग्रामीणों ने बताया कि ठेका मंदिर के नजदीक खोला गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। इसी मुद्दे पर जब विरोध चल रहा था तो ठेकेदार की ओर से बुलाया गया एक व्यक्ति खुद को विभागीय अधिकारी बताकर ग्रामीणों के बीच पहुंचा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 10:05 IST
शराब ठेके को लेकर बवाल: नकली आबकारी निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचा ठेकेदार, जानिए फिर क्या हुआ #CityStates #Shimla #Bilaspur #FakeExciseInspector #SubahSamachar