रन फार बलिया: चंद्रशेखर हॉफ मैराथन में 700 धावकों ने लगाई दौड़, पूर्व PM को किया नमन; किनिया से पहुंचे जाॅन

Run For Ballia:पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की स्मृति में शनिवार को 'रन फार बलिया' थीम पर आयोजित छठवीं हाफ मैराथन का प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 21.1 किमी दूरी वाले इस मैराथन की शुरुआत पटपर (पचखोरा) स्थित शारदा पेट्रोल पंप से हुई। हॉफ मैराथन को लेकर खिलाड़ियों धावकों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रस्तावित समय सुबह 6 बजे से पहले ही स्टार्टिंग बिंदु पर खेल प्रेमियों का जमावड़ा होने लगा था। धावकों को मेडिकल चेकअप के बाद बसों द्वारा प्रारंभिक बिंदु पर लाया गया। इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए धावक जगह जगह वार्मअप करते नजर आए।अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे 5 मिनट विलंब से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेश सहित अन्य राज्यों और केन्या तथा इथोपिया के कुल 700 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन में भाग लेने आए किनिया के धावक जान कैलाई काफी उत्साहित नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रन फार बलिया: चंद्रशेखर हॉफ मैराथन में 700 धावकों ने लगाई दौड़, पूर्व PM को किया नमन; किनिया से पहुंचे जाॅन #CityStates #Ballia #RunForBallia #PrimeMinisterChandrashekharSingh #Bjp #HalfMarathon #SubahSamachar