Kullu News: सक्षम को मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब
मनाली स्कूल में मनाया वार्षिक पारितोषिक उत्सवशिक्षा, खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर मिला सम्मानसंवाद न्यूज एजेंसी मनाली। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड ने इस मौके पर शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य पुष्पा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस साल छात्र सक्षम को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब मिला। समारोह में नितिन को ब्यॉय और श्रेया को हेड गर्ल का खिताब मिला। शैक्षणिक क्षेत्र में 11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में पूजा शर्मा, इशिता, निखिल ठाकुर, वाणिज्य में आर्यन शर्मा, रूबी तमंग, आयुष तमंग, कला संकाय में नीतीश कुमार, इशारा कांता, शुभांगी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित करने पर सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा में विज्ञान में इशिता, कर्मा, साहिल, वाणिज्य में पलक, सपना, प्रीति, कला संकाय में भव्य नेगी, आयुषी और प्रिया सकलानी को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार पाया। खेल गतिविधि में संजू, रिद्धिमा, सोनम, सूर्या, ईशान ठाकुर, हेम राज, सोलकर नेगी, अक्षित, कबीर, उत्कृष्ट, अर्जुन, ईशान अभिलाषी को पुरस्कार मिले। राज्य स्तर पर भाग लेने वाली अंजलि और पूरी कबड्डी टीम को सम्मानित किया। बास्केटबाल में इशिका को इनाम मिला। इसके अलावा हाउस कैप्टन, कक्षा मॉनिटर के साथ एनसीसी और एनएसएस में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी भी सम्मानित किए गए। इस दौरान उपमंडलाधिकारी रमण कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।बॉक्स मनाली स्कूल को मिला नया कलामंच राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली का कलामंच बनकर तैयार हो गया है। वहीं बास्केटबाल और वॉलीबाल कोर्ट भी बन गया है। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने शुक्रवार को इसका विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने स्कूल में लगभग 30 लाख की लागत से निर्मित विकासात्मक कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 19:14 IST
Kullu News: सक्षम को मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब #SakshamGotTheTitleOfStudentOfTheYear #SubahSamachar
