Noida News: अंडर- 15 में समसारा स्कूल ने जीता स्वर्ण
ग्रेटर नोएडा। समसारा स्कूल ने महावीर इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के अंडर-15 बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। परमानंद विद्या मंदिर दिल्ली में 16 और 17 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल में समसारा के प्रतिभागियों ने स्कॉटिश स्कूल नोएडा को हराया l सेमीफाइनल में उन्होंने जीडी गोयंका स्कूल ईस्ट दिल्ली को पराजित किया। जबकि फाइनल में समसारा विद्यालय के प्रतिभागियों ने परमानंद विद्या मंदिर के प्रतिभागियों को पराजित कर खिताब अपने नाम हासिल किया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता के कप्तान तेजस सहनी को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब दिया गया। समसारा की प्रधानाचार्या ज्योति बत्रा ने जीत हासिल करने पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 18:53 IST
Noida News: अंडर- 15 में समसारा स्कूल ने जीता स्वर्ण #SamsaraSchoolWonGoldInTheUnder-15Category. #SubahSamachar
