UP News: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म, नौ महीने बाद एक और आरोपी गिरफ्तार; पढ़ें पूरा मामला

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने सोमवार की शाम बेटी को जन्म दिया है। आरोप है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई थी इसलिए आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इन आरोपों के बाद पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सामूहिक दुष्कर्म के नौ महीने बाद हुई है। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजे गए थे। मामले के चार आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। कुल सात आरोपी बनाए गए थे। क्या है मामला पीड़िता के पिता ने बताया कि दिसंबर 2024 में 16 वर्षीय बेटी खेत में गई थी, तभी गांव के सात मनबढ़ों ने उसे गन्ने के खेत में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बेटी जब गर्भवती हुई तो 29 जून की रात चौबेपुर थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया लेकिन मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं की। सिर्फ दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। जो आरोपी बाहर हैं, वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत के बाद मंगलवार को एक और आरोपी के गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है। पिता ने बताया कि सोमवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई तो एंबुलेंस को फोन किया गया। पुलिस हेल्पलाइन नंबर से भी मदद मांगी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऑटो से उसे जिला अस्पताल पांडेयपुर लाया गया, जहां देर शाम उसने बेटी को जन्म दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 12:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म, नौ महीने बाद एक और आरोपी गिरफ्तार; पढ़ें पूरा मामला #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar