Ballia News: सड़क किनारे घायलावस्था में मिला बालू कारोबारी, मौत
नगरा। थाना क्षेत्र के देवढिया निवासी 40 वर्षीय बालू कारोबारी रविवार तड़के नगरा-बेल्थरा रोड मार्ग पर मोहम्मदपुर मोड़ के समीप सड़क किनारे गड्ढे में घायलावस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें पीएचसी नगरा ले आई, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बालू कारोबारी की मौत से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।नगरा थाना क्षेत्र के देवढिया निवासी 40 वर्षीय बालू कारोबारी धर्मेंद्र यादव शनिवार की रात मालीपुर स्थित अपने रिश्तेदारी में निमंत्रण पर गए थे और घर नहीं लौटे। परिजन रात में धर्मेंद्र के मोबाइल पर फोन करते रहे लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। रविवार को प्रात: नगरा-बेल्थरारोड मार्ग पर मोहम्मदपुर के समीप सड़क के किनारे गड्ढे से मोबाइल बजने की आवाज आने पर अज्ञात लोगों का ध्यान उधर गया। लोगों ने देखा कि बालू कारोबारी मरणासन्न अवस्था में गड्ढे में पड़ा है। ग्रामीणों ने उसी के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना देने के साथ ही घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने कारोबारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कयास लगाया जा रहा है कि रात को किसी अज्ञात वाहन ने बालू व्यवसायी को धक्का मार दिया होगा। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बालू कारोबारी की मौत की सूचना पर थाने पर भारी भीड़ जुट गई। परिजन भी रोते बिलखते थाने पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायण वैश ने थाने पहुंचकर जानकारी हासिल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। उधर, मृतक के भतीजे शैलेंद्र यादव हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी रीता देवी, 12 वर्षीय पुत्र और 10 वर्षीय पुत्री छोड़ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:44 IST
Ballia News: सड़क किनारे घायलावस्था में मिला बालू कारोबारी, मौत #BalliaNews #SubahSamachar